स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) से संबंधित बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजरों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के SIR के तहत बूथवार फार्म प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं ASD कार्य की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि—
- बचे हुए सभी फार्म घर-घर जाकर प्राप्त किए जाएं।
- डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं ASD कार्य 2 दिनों के भीतर 100% पूर्ण कर लिया जाए।
- मैपिंग कार्य में तेजी और पारदर्शिता लाई जाए।
- जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक कर सभी कार्यों को प्रत्यक्ष निगरानी में पूर्ण कराएं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुनरीक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर संपन्न किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन और मैपिंग कार्य तत्काल पूर्ण किया जाए ताकि निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण सुचारू व समयबद्ध रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments