Breaking News

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में “विभिन्न भाषाओं में कविता” कार्यक्रम का आयोजन

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रम “भाषाएँ अनेक : भाव एक” के अंतर्गत “विभिन्न भाषाओं में कविता” विषय पर एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा हिंदी कविताओं का अंग्रेजी, संस्कृत एवं अन्य भाषाओं में अनुवाद कर चार्ट पेपर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षुओं ने अनूदित कविताओं का वाचन भी किया, जिससे विभिन्न भाषाओं में भावों की एकरूपता का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो० (डॉ०) मीना शर्मा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कविताएँ व्यक्ति के विचारों और भावनाओं को शब्दों में पिरोकर समाज तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि कविता न केवल भावनात्मक अभिव्यक्ति है, बल्कि यह लोगों को जागरूक करने तथा उनके अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के वरिष्ठ प्रो० (डॉ०) प्रभात शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ० विनीत श्रीवास्तव, डॉ० शैलजा मिश्र, डॉ० राहुल कुमार, सुश्री रेनू बहुखण्डी, डॉ० अखिलेश तिवारी, डॉ० संजय कुमार, श्री राम औतार सिंह, श्री सौरभ कुमार मिश्र, श्री रोहित सिंह, डॉ० प्रियंका शर्मा सहित विभाग के अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रोफेसर डॉ० बृज निवास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।



Post a Comment

0 Comments