जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक : 15.12.2025
साइबर हेल्प डेस्क, थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा एक शिकायतकर्ता के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शत-प्रतिशत धनराशि ₹7,000/- सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार साइबर अपराध के मामलों में Golden Hour की महत्ता को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक धनराशि फ्रीज कर पीड़ितों को वापस दिलाई जा सके।
इसी क्रम में श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली के निर्देशानुसार तथा श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में, श्री देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री शुभम वर्मा, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में यह सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 30.11.2025 को श्री वैभव त्रिवेदी पुत्र श्री विजय कुमार त्रिवेदी, निवासी थाना कांट, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा साइबर कम्प्लेंट संख्या 33111250171222 दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर गूगल पे के माध्यम से ₹7,000/- की धनराशि उसके खाते से स्थानांतरित कर ली गई है।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर हेल्प डेस्क, थाना कांट की टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विवरण प्राप्त कर गहन छानबीन की गई, जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता की पूरी धनराशि वापस कराई गई।
जागरूक रहें — सजग रहें, साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।
साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
0 Comments