Breaking News

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न, जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जल जीवन मिशन के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान सचिव, जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति एवं अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण) सनी सिंह ने मिशन के अंतर्गत प्रगति कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जल निगम की 13 पाइप पेयजल योजनाओं की अनुमानित पूर्णता तिथि (EOT) बढ़ाने, eGram Swaraj पोर्टल पर लॉगिन कर JJM Dashboard 2.0 को अपडेट करने, नल-जल मित्र कार्यक्रम के तहत चयन प्रक्रिया, तथा RPWSS ID निर्माण आदि बिंदुओं पर कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अनुबंधित फर्म जनपद के सभी राजस्व ग्रामों में इच्छुक परिवारों के घरों के भीतर पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनपद के सभी विद्यालयों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन लगाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में संचालन एवं अनुरक्षण फेज, भुगतान प्रक्रिया, तथा पाइप पेयजल योजनाओं के Source Sustainability Plan पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, वन विभाग प्रतिनिधि, जल निगम (ग्रामीण) के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments