शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ शहर में स्मार्ट सिटी और मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत चल रहे विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गांधी भवन प्रेक्षागृह में तेजी से हो रहा आधुनिकीकरण
462.62 लाख रुपये की लागत से गांधी भवन प्रेक्षागृह का रिनोवेशन कार्य प्रगति पर है। यहां फॉल्स सीलिंग, वॉल पैनलिंग, कारपेट फ्लोरिंग, स्टेज पर वुडन फ्लोरिंग, 600 नई ऑडिटोरियम चेयर, अत्याधुनिक लाइट-साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन, 75 टन एसी सिस्टम सहित कई कार्य किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बड़े पंखे लगाने, स्क्रीन को ऊंचाई पर लगाने, वर्षा जल निकासी दुरुस्त करने तथा दीवारों पर आकर्षक पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यूट्यूब स्टूडियो व ई-लाइब्रेरी को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं से सुसज्जित करने तथा गांधी भवन में ‘चटोरी गली’ विकसित करने के प्रस्ताव का भी निर्देश दिया।
शहीद द्वार पर प्लेनेटोरियम और स्मार्ट पार्किंग का निर्माण तेज
राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 237.37 लाख रुपये से प्लेनेटोरियम, फसाड, ट्रांसफार्मर, डीजी सेट एवं सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का कार्य जारी है।
वहीं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत 1337.13 लाख रुपये की लागत से मल्टीस्टोरी स्मार्ट पार्किंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिसमें बेसमेंट से तीसरी मंजिल तक पार्किंग के साथ गेमिंग जोन, फूड कोर्ट, कमर्शियल स्पेस जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
शहीद उद्यान में म्यूजिक सिस्टम की जांच
निरीक्षण के दौरान डीएम ने शहीद उद्यान में स्थापित म्यूजिक सिस्टम का परीक्षण किया और निर्देश दिया कि पार्क में सुबह-शाम अधिकतर देशभक्ति और भक्ति संगीत ही प्रसारित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ
0 Comments