Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश मिश्र-III ने की।

मानवाधिकारों पर विस्तृत जानकारी

सचिव श्री मिश्र ने बंदियों को मानवाधिकारों व उनसे जुड़े 30 मूल अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया—

  • गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार
  • शिक्षा का अधिकार
  • स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार
  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  • रोजगार का अधिकार

उन्होंने कहा कि ये अधिकार संविधान द्वारा मूल अधिकारों के रूप में संरक्षित हैं और बंदियों को दैहिक स्वतंत्रता के अलावा सभी आवश्यक मानवाधिकार प्राप्त हैं।

एल.ए.डी.सी.एस टीम का संबोधन

एलएडीसीएस चीफ व असिस्टेंट ने भी बंदियों को कानूनी अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता, मानवाधिकारों का महत्व तथा दूसरों के अधिकारों का सम्मान करने पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि—
“बंदी होने का अर्थ अधिकारों का अंत नहीं है। स्वच्छ वातावरण, भोजन, स्वास्थ्य, विधिक सहायता और गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार प्रत्येक बंदी को प्राप्त है।”

जेल प्रशासन का सहयोग

कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक श्री जे.पी. तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डिप्टी जेलर पूनम तिवारी, राघवेन्द्र वर्मा, के.के. पाण्डेय सहित जेल स्टाफ व बंदी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments