Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के सख्त निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय), नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स, टीबी नियंत्रण तथा विभागीय पोर्टलों से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बिस्मिल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संकेतकों, विभागीय कार्यक्रमों और जनहित से जुड़े सभी कार्यों पर बिंदुवार समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी बनवाने पर विशेष जोर देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलने से वंचित न किया जाए।

सीटी स्कैन, डायलिसिस सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि मरीजों को समय से सभी जांच और इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने एनसीडी (गैर संचारी रोग) की स्क्रीनिंग का प्रतिशत केवल 55 होने पर असंतोष जताते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिए।

टीबी मुक्त जनपद की दिशा में जोर
बैठक में सामने आया कि जिले में 10,441 टीबी मरीज उपचाराधीन हैं। इस पर डीएम ने कहा कि उन क्षेत्रों की पहचान की जाए जहाँ मरीजों की संख्या अधिक है तथा टीबी खोज अभियान और तेज किया जाए।

टीकाकरण उत्सव—31 दिसंबर तक विशेष अभियान जारी
नियमित टीकाकरण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण सत्रों में सभी आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों
उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपकरण लेकर सत्र में नहीं आती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं—डीएम सख्त
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि—

  • रूटीन टीकाकरण,
  • गर्भवती महिलाओं की जांच,
  • बच्चों में कुपोषण की नियमित निगरानी,
  • अस्पतालों में सुविधाओं की उपलब्धता
    में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने CHC/PHC में आधारभूत सुविधाओं की 100% उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रगति रिपोर्ट को पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा तथा सभी चिकित्साधिकारी, एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments