स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन रोमांच और उत्साह का नया रिकॉर्ड लेकर आया। आज प्लेग्राउंड पर चार टीमों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। दो मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी, ताबड़तोड़ छक्के-चौके और दमदार गेंदबाजी ने दर्शकों को बांधे रखा।
⭐ पहला मुकाबला: यूथ-11 vs एसएसएलसी-11
पहले मैच में यूथ-11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी में एसएसएलसी-11 की टीम लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और 12.3 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार यूथ-11 ने शानदार जीत दर्ज की।
यूथ-11 के नायकों का प्रदर्शन
- अभिषेक दीक्षित (कप्तान): 44 गेंदों पर 92 रन (4 छक्के, 10 चौके)
- वरुण कुमार: 24 गेंदों पर अर्धशतक (3 छक्के, 6 चौके)
- साथ ही गेंदबाजी में 3 विकेट, इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
⭐ दूसरा मुकाबला: एसएसएमवी-11 vs एसडीएस-11
दूसरे मुकाबले में एसएसएमवी-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 203/6 रन बनाए। जवाब में एसडीएस-11 की टीम केवल 54 रन पर 10.2 ओवर में सिमट गई।
एसएसएमवी-11 ने एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज की।
अनिल सिंह का तूफानी खेल
- 25 गेंदों पर 62 रन,
- 7 छक्के व 3 चौके,
- इस विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने।
🎤 मैदान में उत्साह और कमेंट्री का जादू
मैचों की रोचक और प्रभावशाली कमेंट्री डॉ. आलोक सिंह एवं डॉ. अंकित अवस्थी ने की।
👏 सम्मानित उपस्थिति
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे—
डॉ. अवनीश मिश्र, संजीव बंसल, प्रो. अजीत सिंह चारग,
डॉ. प्रांजल शाही, डॉ. शालीन सिंह,
डॉ. राजीव कुमार, डॉ. रमेश चंद्रा
सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी।
ग्यारहवें दिन का खेल दर्शकों के लिए रोमांच, प्रतिभा और उत्साह से भरपूर रहा। मुमुक्षु लीग हर दिन नए अध्याय लिख रही है, आगे और भी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। 🏏🔥



0 Comments