Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस ने ग्राम चौकीदारों को साइकिल व ड्रेस/किट देकर किया सशक्त


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 दिसंबर।

ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर, शाहजहाँपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं ड्रेस/किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी थानों से चयनित ग्राम चौकीदारों को उनकी कार्यक्षमता एवं गतिशीलता बढ़ाने के लिए साइकिल तथा आवश्यक किट प्रदान की गई। प्रत्येक थाने से 02-02 ग्राम चौकीदारों को साइकिल के साथ कुर्ता, पजामा, साफा, जूता, बेल्ट, टार्च एवं लाठी वितरित की गई। वहीं, प्रत्येक थाने से 04-04 ग्राम चौकीदारों को ड्रेस व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी पहचान, एकरूपता एवं ड्यूटी के दौरान सुविधा सुनिश्चित हो सके।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने ग्राम चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौकीदार ग्रामीण स्तर पर पुलिस व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी सतर्कता और समयबद्ध सूचना से अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होती है। उन्होंने सभी चौकीदारों से अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइकिल व ड्रेस/किट प्राप्त करने वाले ग्राम चौकीदारों को झंडी दिखाकर सम्मानपूर्वक उनके थानों के लिए रवाना किया गया। ग्राम चौकीदारों ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments