Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: 7 घंटे में चोरी की बाइक सहित दो शातिर गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 दिसंबर।

जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण की दिशा में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मात्र 7 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को रमेश चन्द्र शर्मा निवासी मोहल्ला बारादरी, शाहजहाँपुर ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल ककरा क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 496/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 19 दिसंबर 2025 को तड़के लगभग 3:15 बजे डेम रोड, पोस्टमार्टम हाउस तिराहे के पास से दो अभियुक्तों—लल्ला उर्फ मोहम्मद इकबाल (27 वर्ष) एवं शबाब (18 वर्ष), निवासी मोहल्ला बारादरी—को चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक अन्य मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को भी सीज किया गया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments