मथुरा।
मथुरा में बार एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बीती रात प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दर्जनों अधिवक्ताओं के चेंबर तोड़ दिए गए, जिससे वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया।
प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने इस कार्रवाई को तानाशाही करार देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पर सीधे तौर पर जिम्मेदारी तय की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ताओं का कहना है कि उनके चेंबर वर्षों से निर्धारित स्थान पर थे, जहां वे न्यायिक कार्य करते थे। लेकिन देर रात प्रशासनिक अमले ने अचानक पहुंचकर बिना किसी नोटिस के बुलडोजर चलवा दिया।
इस कार्रवाई में कई चेंबर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जिससे अधिवक्ताओं के महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और निजी सामान भी नष्ट हो गया।
घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जाम के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि “बिना नोटिस कार्रवाई कानून का खुला उल्लंघन है।”
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने नियमों को ताक पर रखकर यह कार्रवाई करवाई।
अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि किसी निर्माण को हटाना था तो पहले विधिवत नोटिस दिया जाना चाहिए था, लेकिन जानबूझकर रात के अंधेरे में यह कार्रवाई की गई।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई और चेंबरों के नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बार एसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अधिवक्त
0 Comments