पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अपने कार्यालय में थाना सदर बाजार के मिशन शक्ति केन्द्र एवं थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के उद्देश्यों—महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन—पर विस्तृत चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति केन्द्र पर आने वाली प्रत्येक महिला एवं बालिका की शिकायत को गंभीरता, संवेदनशीलता एवं पूर्ण गोपनीयता के साथ सुना जाए तथा प्रकरण की प्रकृति के अनुसार त्वरित, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
महिला सम्बन्धी अपराधों में शीघ्र रिस्पॉन्स, पीड़िताओं के साथ शालीन, सहयोगात्मक एवं मानवीय व्यवहार, तथा आवश्यक परामर्श एवं सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।
साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि महिला सुरक्षा से जुड़े किसी भी प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा शासन एवं विभागीय दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।
0 Comments