Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दस्तावेजों में धोखाधड़ी कर महिला ने सरकारी योजनाओं को लगाया चूना

 

 ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर ✍️

सकरन (सीतापुर)। थाना तहसील क्षेत्र बिसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत सांडा के मजरा पश्चिम पुरवा में एक महिला द्वारा कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रधानमंत्री आवास योजना और पट्टे की जमीन हासिल करने का मामला सामने आया है। गांव निवासी शिकायतकर्ता रामप्रसाद ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, शिवरानी पत्नी सरजू निवासी पश्चिम पुरवा ने कथित रूप से फर्जीवाड़ा करते हुए तीन अलग-अलग नामों से दस्तावेज तैयार कराए। आरोप है कि महिला ने शिवरानी पत्नी सरजू, फूलमती पत्नी सरजू और हरदेई पत्नी हरद्वारी के नाम से पहचान पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों आधार कार्ड में एक ही आधार संख्या 924212072922 अंकित बताई जा रही है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के साथ-साथ पट्टे की जमीन भी अपने नाम करा ली। मामले में तत्कालीन राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के मामलों से सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन शिकायत पर कब तक संज्ञान लेता है और दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई कब शुरू होती है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments