Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने The Mussoorie International School, Shahjahanpur की विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में की सहभागिता — प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिया प्रोत्साहन”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

दिनांक 05.12.2025 को  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित The Mussoorie International School, Shahjahanpur में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने महोदय का बैज लगाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।


विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विविध विज्ञान मॉडलों का  अवलोकन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से—
• वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित विभिन्न मॉडल
• तकनीकी नवाचारों के प्रायोगिक प्रदर्शन
• पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े सृजनात्मक प्रोजेक्ट
प्रस्तुत किए गए थे।

  बच्चों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और प्रस्तुतिकरण शैली की सराहना की।


चंद्रयान-3 मॉडल रहा मुख्य आकर्षण — “India on Moon”

प्रदर्शनी का सबसे आकर्षक मॉडल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित “चंद्रयान-3 – इंडिया ऑन मून” रहा, जिसमें—
• चंद्रयान की संरचना
• चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया
• लैंडर–रोवर की कार्यप्रणाली
• इसरो की उपलब्धियाँ
का अत्यंत प्रभावी और ज्ञानवर्धक चित्रण किया गया।

 इस मॉडल की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न करते हैं।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने—
• देशभक्ति,
• विज्ञान जागरूकता,
• सामाजिक चेतना
विषयों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।


विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा  पुलिस अधीक्षक  को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
महोदय ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें अनुशासन, मेहनत और नवाचार के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।


 प्रेरक संदेश

“बच्चों की जिज्ञासा ही विज्ञान की असली शक्ति है। ऐसे आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और नवोन्मेषक बनने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।”


“शाहजहाँपुर पुलिस – शिक्षा, नवाचार और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध।”



Post a Comment

0 Comments