पुलिस अधीक्षक ल, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 03 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद मोटरसाइकिल, 01 टीवीएस मोपेड, 01 टूटी हुई मोटरसाइकिल (चेसिस व अन्य पुर्जों सहित) तथा नकदी बरामद की है।
दिनांक 03.01.2026 को थाना कोतवाली पर दो अलग-अलग प्रार्थना पत्रों के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 06/26 एवं 07/26, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किए गए थे। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों द्वारा वादियों की मोटरसाइकिलें चोरी की गई थीं।
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 05.01.2026, समय करीब 00:42 बजे रात्रि, थाना क्षेत्रान्तर्गत डैम रोड के पास ककरा पुल से तीन अभियुक्तों—
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें, 01 टीवीएस मोपेड, 01 टूटी हुई मोटरसाइकिल (चेसिस व विभिन्न पुर्जे) तथा नकदी बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों में धारा 317(2), 317(5), 318(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। बरामद वाहनों के संबंध में थाना कोतवाली एवं थाना सदर बाजार में पूर्व से पंजीकृत मामलों की पुष्टि भी की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि रेहान एवं गुरनीत मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, जबकि सुल्तान चोरी किए गए वाहनों को छिपाकर उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ियों को बेचता था। प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाता था। अभियुक्त गुरनीत ने कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों में हड़कंप मचा है तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।
0 Comments