शाहजहांपुर, 14 जनवरी 2026।
जिला सैनिक कल्याण परिसर में बुधवार को 10वां Armed Forces Veterans Day गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर लगभग 50 भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति में देश के गौरव परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वीर नारियों को शॉल, मोमेंटो एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में योगदान देने वाले सैनिकों एवं उनके परिवारों का सम्मान करना समाज का दायित्व है। भूतपूर्व सैनिकों के त्याग, समर्पण और अनुशासन से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने भी इस आयोजन को सम्मान और गौरव का प्रतीक बताया। Veterans Day के अवसर पर राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
0 Comments