शाहजहाँपुर, 06 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जनपद शाहजहाँपुर में मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया। यह कार्य जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के माध्यम से संपन्न कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को सार्वजनिक किया गया, जिससे मतदाता अपने नाम, विवरण एवं प्रविष्टियों का अवलोकन कर सकें। इस क्रम में 131-कटरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी निर्धारित बूथों पर मतदाता सूचियां चस्पा की गईं।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि आलेख्य प्रकाशन के पश्चात मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज
0 Comments