शाहजहाँपुर, 06 जनवरी।
जनपद में घने कोहरे, हल्की वर्षा की संभावना एवं मौसम के शुष्क रहने के पूर्वानुमान को देखते हुए अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार जनपद में शीत दिवस से अति शीत दिवस (Severe Cold Day) की स्थिति बन सकती है। ऐसे में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को फसलों की सुरक्षा एवं बेहतर उत्पादन हेतु आवश्यक कृषि परामर्श जारी किया गया है।
सब्जी फसलों में रोग व कीट नियंत्रण पर जोर
शाकभाजी की व्यावसायिक खेती करने वाले किसानों को सलाह दी गई है कि टमाटर व मिर्च की फसलों में बढ़ रहे विषाणु रोग की रोकथाम हेतु सफेद मक्खी व हापर कीट पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एससी अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल का निर्धारित मात्रा में छिड़काव करने की सलाह दी गई है।
आलू की फसल में झुलसा रोग की रोकथाम के लिए मैन्कोजेब, प्रोपिनेब अथवा कार्बेंडाजिम युक्त फफूंदनाशकों के प्रयोग की संस्तुति की गई है। रोगग्रस्त खेतों में सायमोक्सेनिल व मैन्कोजेब मिश्रण का छिड़काव 16 दिन के अंतराल पर करने को कहा गया है।
फल बागवानी में आवश्यक कार्य
आम, लीची व अमरूद के बागों में कीट नियंत्रण हेतु जुताई, छंटाई एवं रसायनिक उपचार की सलाह दी गई है। आम के बागों में मिलीबग, फल मक्खी व अन्य कीटों की रोकथाम के लिए तने पर पॉलिथीन पट्टी बांधने तथा आवश्यक दवाओं का प्रयोग करने को कहा गया है। अमरूद में छाल खाने वाली इल्ली के नियंत्रण हेतु क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल के प्रयोग की सिफारिश की गई है।
फूलों की खेती के लिए निर्देश
गुलाब, ग्लैडियोलस एवं अन्य फूलों की व्यावसायिक खेती करने वाले किसानों को सिंचाई, निराई-गुड़ाई, रोगग्रस्त टहनियों की कटाई तथा फफूंदनाशक दवाओं के नियमित छिड़काव की सलाह दी गई है।
एकीकृत कीट प्रबंधन पर बल
रबी मौसम की समस्त शाकभाजी फसलों में नीम सीड कर्नल एक्सट्रेक्ट (NSKE) के नियमित छिड़काव से कीट नियंत्रण अपनाने का आह्वान किया गया है।
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने किसानों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करें, जिससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सके और उत्पादन में वृद्धि हो।
0 Comments