Breaking News

जनवरी 2026 में पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र संख्या 36/आ०पू० रा०-निःशुल्क वितरण/2024 दिनांक 06.01.2026 के निर्देशानुसार जनपद शाहजहाँपुर में जनवरी 2026 के लिए खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों के बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को जनवरी 2024 से पाँच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

वितरण की अवधि: 08.01.2026 से 28.01.2026 तक।

वितरण का विवरण:

  • अंत्योदय लाभार्थी: प्रति कार्ड

    • गेहूं – 14 किग्रा
    • बाजरा – 10 किग्रा
    • चावल – 11 किग्रा
      कुल – 35 किग्रा प्रति कार्ड
  • पात्र गृहस्थी लाभार्थी: प्रति यूनिट

    • गेहूं – 2 किग्रा
    • बाजरा – 2 किग्रा
    • चावल – 1 किग्रा
      कुल – 5 किग्रा प्रति यूनिट

खाद्यान्न वितरण की सुविधा पोर्टेबिलिटी के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। जिन लाभार्थियों का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर नहीं लग रहा है, उनके लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण दिनांक 28.01.2026 को किया जाएगा।

अतः जनपद शाहजहाँपुर के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित या निकटवर्ती उचित दर विक्रेता से दिनांक 08.01.2026 से 28.01.2026 तक निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।


Post a Comment

0 Comments