Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ पेयजल को लेकर अहम बैठक, 3 दिन में पानी के सैंपल जांच के निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय सभागार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, नगर निकाय, जलकल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 03 दिनों के भीतर प्रत्येक वार्ड से अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में जांच कराई जाए। इसके साथ ही 15 दिनों के भीतर सभी पानी की टंकियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से मलिन बस्तियों में स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले 06 माह में पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सीवर लाइन और पेयजल पाइपलाइन के आपसी क्रॉस-कनेक्शन की नियमित जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी पाइपलाइन टूटी, क्षतिग्रस्त या लीकेज की स्थिति में न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर या पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलते ही तत्काल मरम्मत अथवा पुनर्स्थापन की कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी स्थिति में भी संबंधित क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे

उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में नलकूप, हैंडपंप, ओवरहेड टैंक, पाइपलाइन एवं अन्य उपकरणों का संचालन सुचारु रूप से किया जाए। उपभोक्ता स्तर पर उपयोग के स्थान से जल के नमूने लेकर नियमित रूप से ओटी परीक्षण कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। पुरानी, जर्जर एवं लीकेज वाली पाइपलाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बदलने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सनी सिंह, जल निगम शहरी के मो. अय्याज तथा विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments