शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा झन्डू सिंह पुत्र कल्लू सिंह, निवासी ग्राम सुनौरा अजमतपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 40 वर्ष) को आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को समय करीब 11:15 बजे पूर्वाह्न उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध केस संख्या 4983/4984/10, क्राइम संख्या 135/136/05, धारा 309 भारतीय दण्ड संहिता एवं 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत थाना तिलहर से वारंट निर्गत था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार वारंटी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 590/06, धारा 309 भादवि एवं 25 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी को नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments