Breaking News

तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित 45 शिकायतें प्राप्त, 6 का मौके पर निस्तारण ग्राम चौपाल व शिक्षा व्यवस्था में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश, बाल विवाह मुक्ति की दिलाई गई शपथ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर | दिनांक: 05 जनवरी 2026

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “बाल विवाह मुक्ति” की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन हेतु प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ व्यापक जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों में अपेक्षित सक्रियता न होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि चौपालों में जाने वाले अधिकारी जल जीवन मिशन से जुड़े 13 कुशल कारीगरों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों के पंजीकरण की स्थिति का अवलोकन करने तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता की स्वयं जांच करने के निर्देश दिए।


उन्होंने निर्देशित किया कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों से सीधे संपर्क कर कारणों की जानकारी ली जाए। वहीं, शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अभिभावकों से भेंट कर उन्हें बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने हेतु प्रेरित किया जाए।
मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को जागरूक करने, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं विद्यालयों में जाकर शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संवाद करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों के बाहर सहजन का पौधा लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी तिलहर सदानंद सरोज, तहसीलदार तिलहर दीपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments