जनपद – शाहजहाँपुर | दिनांक – 05.01.2026
जनपद शाहजहाँपुर के तिलहर तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया गया, जिसमें जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आम नागरिकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को अधिकारियों ने गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। फरियादियों को उनकी समस्याओं के निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहाँपुर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, प्रभागीय वन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित मामलों का संज्ञान लेते हुए त्वरित समाधान की कार्ययोजना तैयार की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित नागरिकों को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए इसके पूर्ण उन्मूलन हेतु प्रशासन का सहयोग करने एवं समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का एक ही मंच पर समाधान, प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास व संवाद को मजबूत करना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।
0 Comments