शाहजहाँपुर | दिनांक: 10 जनवरी 2026
शासन द्वारा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से जनपद शाहजहाँपुर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों, रॉन्ग साइड, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की भी जांच की गई। इस संयुक्त कार्यवाही में 56 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण साधन है।
इस अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री सर्वेश कुमार सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, यातायात उप निरीक्षक श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
0 Comments