Breaking News

थाना खुदागंज पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना खुदागंज के नेतृत्व में थाना खुदागंज पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 10.01.2026 की रात्रि में थाना खुदागंज पुलिस टीम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जुर्म-जरायम की रोकथाम तथा वांछित/संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समय करीब 01:20 बजे महादेव मंदिर की बाउंड्री वाल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।

तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राहुल पुत्र विश्राम, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम कन्धरापुर, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर बताया।

उक्त बरामदगी के आधार पर थाना खुदागंज पर मु0अ0सं0 08/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: राहुल
  • पिता का नाम: विश्राम
  • उम्र: लगभग 27 वर्ष
  • निवासी: ग्राम कन्धरापुर, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर

आपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0 08/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर


गिरफ्तारी का स्थान व समय

  • स्थान: महादेव मंदिर की बाउंड्री वाल से लगभग 100 मीटर की दूरी
  • दिनांक/समय: 10.01.2026, समय करीब 01:20 बजे

बरामदगी का विवरण

  • 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
  • 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 श्री टीकम सिंह, थाना खुदागंज
  2. है0का0 695 सोनवीर, थाना खुदागंज
  3. का0 2819 विनीत कुमार, थाना खुदागंज

शाहजहाँपुर पुलिस अवैध शस्त्रों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतत प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments