Breaking News

आलू बीज की मांग हेतु कृषकों से आवेदन आमंत्रित, 7 कार्यदिवस में दें जानकारी

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद के कृषकों को आगामी सत्र में उन्नत एवं प्रसंस्कृत आलू बीज उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत भारत सरकार के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) से विभिन्न प्रजातियों के आलू बीज की मांग की जाती है, जिन्हें उद्यान विभाग द्वारा संचालित राजकीय प्रक्षेत्रों पर संवर्धित कर किसानों के बीच नकद मूल्य पर वितरण किया जाता है।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने जनपद के समस्त कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार आलू बीज की प्रजाति एवं मात्रा की मांग आगामी 7 कार्यदिवस के भीतर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कक्ष संख्या-109, भूतल, विकास भवन, शाहजहाँपुर में दर्ज कराएं।

किसान चाहें तो प्रभारी आलू बीज श्री अनिल कुमार, उद्यान निरीक्षक के मोबाइल नंबर 7355703122 पर भी अपनी मांग की सूचना उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उसी के अनुरूप निदेशालय उद्यान विभाग को प्रजातिवार बीज की मांग भेजी जा सके।

उद्यान विभाग द्वारा कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे नवीन एवं प्रसंस्कृत आलू प्रजातियों को प्राथमिकता दें, जिससे उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता और लाभ में वृद्धि हो सके।

यह सूचना जनहित में जारी की गई है ताकि अधिक से अधिक किसान समय रहते अपनी आवश्यकता दर्ज कराकर योजना का लाभ उठा सकें।



Post a Comment

0 Comments