शाहजहाँपुर, 08 जनवरी 2026।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जैतीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अवैध अफीम की तस्करी में संलिप्त दो मादक पदार्थ तस्करों को 890 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के निर्देशन में की गई।
दिनांक 07 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक थाना जैतीपुर श्री प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रोकथाम जुर्म-जरायम, गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बनखंडी चौराहा, थाना जैतीपुर क्षेत्र से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान—
के रूप में हुई।
कुल मिलाकर 890 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैतीपुर पर
मु0अ0सं0 003/2026,
धारा 8/18 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अफीम को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करते थे, जिसके बदले उन्हें पैसे मिलते थे। इसी धनराशि से वे अपनी आजीविका चलाते थे। फिलहाल अभियुक्तों से नेटवर्क के अन्य सदस्यों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
0 Comments