Breaking News

होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सिटी सर्किल की समन्वय बैठक आयोजित कानून-व्यवस्था, सोशल मीडिया निगरानी व संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 08 जनवरी 2026।
आगामी होली पर्व को जनपद में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से सिटी सर्किल स्तर की समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पन्त की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें सिटी सर्किल के सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान होली पर्व के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उन्हें प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की गई।


संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष फोकस

क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा निर्देशित किया गया कि थाना एवं चौकी स्तर पर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों का चिह्नीकरण कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही जुलूसों, सार्वजनिक आयोजनों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त एवं पिकेटिंग व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जाए।


सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलने वाली अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या शांति भंग करने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर सख्ती

क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। होली पर्व के दौरान शराब एवं नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।


पुलिस–जन सहयोग पर जोर

बैठक में यह भी कहा गया कि थाना एवं चौकी स्तर पर शांति समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।


सतर्कता व जिम्मेदारी का आह्वान

अंत में क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पर्याप्त पुलिस बल के साथ निरंतर क्षेत्र भ्रमण करें, कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस व जनता की सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए सजग व तत्पर रहें।



Post a Comment

0 Comments