Breaking News

होली पर छोटे-बड़े लाट साहब के जुलूस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 06 जनवरी 2026:

होली पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले परंपरागत छोटे एवं बड़े लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस आयोजकों, जनपद के गणमान्य नागरिकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जुलूस आयोजकों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से सुझाव प्राप्त किए तथा संभावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस का आयोजन किया जाएगा। गत वर्षों में सामने आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जुलूस मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने जुलूस के समय निर्धारण को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि सभी जुलूस तय समय के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि सभी पर्व एवं कार्यक्रम परंपरागत स्वरूप में ही मनाए जाएं तथा किसी भी प्रकार की गैर-परंपरागत गतिविधि से बचा जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और सभी जुलूसों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जुलूस आयोजक एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments