Breaking News

जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की समन्वय बैठक आयोजित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई व तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 08 जनवरी 2026

जनपद में अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 08 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पन्त द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अपराध शाखा, गैंगस्टर सेल, डीसीआरबी सेल, फील्ड यूनिट, नारकोटिक्स सेल, एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी सर्विलांस सेल के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की प्रभावी धरपकड़, संवेदनशील मामलों में त्वरित विधिक कार्रवाई तथा तकनीकी एवं फील्ड इकाइयों के समन्वित उपयोग को सशक्त बनाना रहा।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

▶ अपराध नियंत्रण एवं निगरानी क्षेत्राधिकारी नगर ने सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्तों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध शाखा को लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। फील्ड यूनिट को घटनास्थल निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक एवं मानक प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए गए।

▶ तकनीकी इकाइयों की भूमिका सर्विलांस सेल को मोबाइल, सीडीआर एवं आईटी आधारित विश्लेषण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। डीसीआरबी सेल को जनपद में अपराध के पैटर्न एवं ट्रेंड की सतत निगरानी कर समय रहते सूचनाएं साझा करने के निर्देश दिए गए।

▶ नारकोटिक्स व अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नारकोटिक्स सेल एवं एसओजी के मध्य संयुक्त कार्रवाई को और मजबूत करने पर बल दिया गया।

▶ आपसी समन्वय एवं सूचना साझा करना सभी इकाइयों को परस्पर सूचना साझा करने, त्वरित प्रतिक्रिया देने तथा संयुक्त टीमों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महत्वपूर्ण मामलों में फील्ड यूनिट, सर्विलांस सेल एवं एसओजी के बीच तत्काल समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पन्त ने कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण सभी इकाइयों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शाखाएं समयबद्धता, संवेदनशीलता एवं पूर्ण प्रोफेशनलिज़्म के साथ कार्य करें तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



Post a Comment

0 Comments