शाहजहांपुर | 14 जनवरी 2026
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में खेल मैदान, ओपन जिम, मिड-डे-मील शेड, अन्नपूर्णा भवन, गौ-सरंक्षण, गांव व विद्यालय संपर्क मार्ग, जल निकासी, चारागाह, चकरोडों पर मिट्टी भराव तथा तालाब खुदाई जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि शौचालय से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रहण एवं निस्तारण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
उन्होंने सभी एडीओ पंचायत, बीडीओ एवं ग्राम सचिवों को एक-एक ग्राम पंचायत गोद लेने के निर्देश दिए। साथ ही जिन परिवारों द्वारा ओएसआर जमा किया जा चुका है, उन्हें बाल्टी वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन आरआरसी सेंटरों को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु अस्थायी गौशालाओं के निर्माण के निर्देश दिए। पुवायां क्षेत्र में बृहद गौशाला निर्माण के लिए कृषि अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
खेल मैदानों की समीक्षा में डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 34 खेल मैदान पूर्ण हो चुके हैं तथा 60 खेल मैदान निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी ने पूर्ण खेल मैदानों के फोटोग्राफ उपलब्ध कराने तथा ओपन जिम में लगे उपकरणों के लिए तीन वर्षों के रख-रखाव की जिम्मेदारी सहित टेंडर प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अन्नपूर्णा भवनों की समीक्षा में खंड विकास अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम एवं विद्यालय संपर्क मार्गों तथा जल निकासी व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मार्गों की जांच कर अगले दिन सायं तक फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही चकरोडों पर मिट्टी भराव तथा तालाब खुदाई कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, डीडीओ ऋषिपाल सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments