Breaking News

सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधारने को डीएम ने कसे पेंच विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति पर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर करने के लिए सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें

समीक्षा के दौरान सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी में दर्शाए गए विभागों के विभागाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजनाओं की रैंकिंग बेहतर करने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण अधिकारी को फरवरी माह तक मुहूर्त के अनुसार विवाह कार्यक्रम सुनिश्चित कराने को कहा गया।

एक जनपद एक उत्पाद एवं सीएम युवा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया।
सेतु एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को माइल स्टोन एक्टिविटी कम होने पर नाराजगी जताते हुए प्रगति तेज करने के निर्देश दिए। बायोडायवर्सिटी पार्क से स्मार्ट रोड तक बंधा निर्माण शीघ्र शुरू कराने तथा ककरा पुल के लिफ्टिंग कार्य जुलाई माह से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष जोर दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments