शाहजहांपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर श्री जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम को मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त अरविन्द कुमार उर्फ छोटू पुत्र शीशपाल, निवासी ग्राम ग्वार, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उम्र लगभग 24 वर्ष) को दिनांक 08 जनवरी 2026 को सुबह करीब 05:50 बजे ग्राम ग्वार स्थित ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस संबंध में थाना तिलहर पर मु0अ0सं0 015/26 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि जनपद में अपराध, अवैध शस्त्र एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ
0 Comments