शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना तिलहर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। यह अभियान अपराधों की रोकथाम, अवैध शराब, मादक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी तथा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक तिलहर द्वारा गठित पुलिस टीम ने वारण्टी गुड्डू उर्फ हरजीत पुत्र डाल सिंह उर्फ रामौतार चौधरी, निवासी मोहल्ला बहादुरगंज, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उम्र लगभग 27 वर्ष) को आज दिनांक 08.01.2026 को सुबह लगभग 08:30 बजे बहादुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार वारण्टी के विरुद्ध मु.अ.सं. 923/18 धारा 323, 504, 506 भादवि एवं धारा 3(1)(घ) एससी/एसटी एक्ट थाना तिलहर के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है, साथ ही अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ
0 Comments