शाहजहाँपुर। तहसील जलालाबाद सभागार में सोमवार को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एफआर) शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने संयुक्त रूप से की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायतों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया। अधिकारियों ने फरियादियों को उनकी समस्याओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जलालाबाद, तहसीलदार जलालाबाद, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया कि जनसमस्याओं के समाधान को लेकर शासन पूरी तरह संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह है। इस पहल का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का एक ही मंच पर प्रभावी समाधान करना, प्रशासन एवं आमजन के बीच विश्वास और संवाद को सुदृढ़ करना तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।
0 Comments