शाहजहाँपुर।
जनशिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आईजीआरएस रैंकिंग में थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना रोजा कार्यालय में नियुक्त आईजीआरएस कर्मी हेड कांस्टेबल पूनम एवं कांस्टेबल रोहित कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की गई। पुलिस अधीक्षक ने दोनों कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनशिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण ही आईजीआरएस प्रणाली की मूल भावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मी विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक जनोन्मुखी एवं प्रभावी बनाते हैं तथा अन्य पुलिसकर्मियों को भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर यह अपेक्षा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी थाना रोजा द्वारा आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में उच्च मानक बनाए रखे जाएंगे और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा।
शाहजहाँपुर पुलिस जनहित एवं सुशासन के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
0 Comments