Breaking News

यातायात नियमों के सख्त अनुपालन के निर्देश जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | दिनांक: 09 जनवरी 2026
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टूरिस्ट एवं यात्री बसों में किसी भी दशा में गैस सिलेंडर अथवा ज्वलनशील पदार्थ नहीं होने चाहिए। उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए नगर निगम एवं नगर निकायों को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर जागरूकता संबंधी होर्डिंग्स लगाए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने चिन्हित ट्रामा सेंटरों की सूची सभी थानों में सर्कुलेट कराने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

उन्होंने गन्ना लदी ट्रालियों के पीछे लाल कपड़ा एवं रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के अंतर्गत जिला आपूर्ति अधिकारी को बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कटरा, रोजा, तिलहर, कांट, अल्लाहगंज एवं जलालाबाद मार्गों पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सफेद पेंट, साइन बोर्ड, संकेतक, ब्रेकर आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्लीपर बसों में केबिन पर्दे नहीं होने चाहिए तथा इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए। साथ ही दो पहिया वाहनों पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां-जहां आवश्यकता हो वहां रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, दुर्घटना संभावित स्थलों का मूल्यांकन कर उनके कारणों का समाधान किया जाए। डिवाइडर एवं मोड़ों वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर, जॉइंट सड़कों पर टेबल टॉप, साइनेज एवं ब्लिंकर लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त हाईवे एवं सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा न होने देने तथा उन्हें केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments