Breaking News

मकर संक्रांति पर रिज़र्व पुलिस लाइन में खिचड़ी प्रसाद वितरण, पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 15 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सौहार्द, अनुशासन और पारंपरिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित पुलिस लाइन में तैनात अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और पर्व को सामूहिक रूप से मनाया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पर्व आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य जन-सेवा और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ा रहता है, जिससे संगठन की एकजुटता और कार्यक्षमता सुदृढ़ होती है।

कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों और स्टाफ को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस लाइन परिसर में उत्साह, भाईचारे और उल्लास का माहौल बना रहा।

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित यह खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और पुलिस परिवार में आपसी सहयोग एवं एकता का संदेश देकर गया।

Post a Comment

0 Comments