Breaking News

रोजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रोजा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना रोजा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फौजी ढाबे से रेलवे ग्राउंड की ओर तालाब के पास से अभियुक्त नाजिर पुत्र अजीमुल्ला, निवासी ग्राम महमूदपुर, थाना उचौलिया, जिला लखीमपुर खीरी (उम्र लगभग 32 वर्ष) को समय लगभग 20:54 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना रोजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/26, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार गौतम, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं कांस्टेबल कपिल कुमार थाना रोजा शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments