Breaking News

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर दौरा, मकर संक्रांति कार्यक्रमों में होंगे शामिल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के मा० मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जनपद शाहजहाँपुर भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मंत्री जी बुधवार 14 जनवरी 2026 को शाहजहाँपुर पहुंचेंगे तथा गुरुवार 15 जनवरी 2026 को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मा० मंत्री जी 14 जनवरी 2026 को दोपहर 13:00 बजे लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और वाया सीतापुर सायं 16:00 बजे शाहजहाँपुर आगमन करेंगे। आगमन के पश्चात मंत्री जी अतिथि गृह, गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मंत्री जी का दिनभर का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा।
दोपहर 12:00 बजे स्थानीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके अंतर्गत बरेली रोड स्थित टाटा शोरूम केडी मोटोकार्प, गुलामखेड़ा, जमौर में टाटा की नई गाड़ी ‘सियरा’ की लॉन्चिंग मंत्री जी के कर-कमलों द्वारा की जाएगी। यह कार्यक्रम श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा आयोजित किया जाएगा।

इसके पश्चात दोपहर 13:00 बजे से मंत्री जी हनुमतधाम, शाहजहाँपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं खिचड़ी भोज में शामिल होंगे, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है।

स्थानीय कार्यक्रमों के उपरांत मा० मंत्री जी सायं 19:00 बजे शाहजहाँपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 22:00 बजे लखनऊ आगमन प्रस्तावित है।

मंत्री जी के भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Post a Comment

0 Comments