Breaking News

शाहजहाँपुर में चाइनीज़ मांझा प्रतिबंध के अनुपालन को लेकर सख्ती, नगर क्षेत्र में चला चेकिंग व जागरूकता अभियान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद में चाइनीज़ मांझा पर पूर्ण प्रतिबंध के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार बुधवार 14 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत द्वारा नगर क्षेत्र में पतंग व जनरल स्टोर्स की दुकानों पर व्यापक चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान दुकानों में रखे मांझे एवं पतंग सामग्री का भौतिक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कहीं भी चाइनीज़ मांझा बरामद नहीं हुआ। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि चाइनीज़ मांझा का प्रयोग, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है, क्योंकि यह मानव जीवन, पक्षियों और संपत्ति के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होता है।


दुकानदारों और नागरिकों को किया गया जागरूक

चेकिंग के दौरान दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को बताया गया कि—

  • चाइनीज़ मांझा बेहद धारदार व जानलेवा होता है।
  • इसके प्रयोग से दुर्घटनाएं, गंभीर चोटें व पक्षियों की मृत्यु जैसी घटनाएं सामने आती हैं।
  • प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकरण किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे प्रतिबंधित सामग्री का किसी भी स्थिति में विक्रय न करें। साथ ही बताया गया कि पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा।

चेकिंग अभियान के दौरान नगर क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य पाई गई। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंध का पालन करें और किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Post a Comment

0 Comments