ब्यूरो रिपोर्ट: सोम दत्त ✍️
लखनऊ। गुरुवार को सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारियों के साथ पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण में व्यापारियों की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा पुलिस और व्यापारी वर्ग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।
चौपाल के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सहयोग अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाता है और पुलिस व समाज के बीच तालमेल से ही सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है।
पुलिस चौपाल के दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव सामने रखे, जिनका समाधान करने का आश्वासन पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया। बैठक के अंत में पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments