शाहजहाँपुर।
रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डालकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जीआरपी शाहजहाँपुर ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
जीआरपी लखनऊ अनुभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में तथा डीआईजी रेलवे एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री ऋषिकेश यादव के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी शाहजहाँपुर पर एक टीम गठित की गई थी।
दिनांक 12 दिसंबर 2025 को तीन युवकों द्वारा जनपद शाहजहाँपुर में रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस कृत्य से रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था, जिसको लेकर आमजन में भी आक्रोश व्याप्त था।
दिनांक 05 जनवरी 2026 को उप निरीक्षक ज्ञानेश बाजपेयी अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर चेकिंग व शांति व्यवस्था हेतु मौजूद थे। इसी दौरान वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले तीनों युवक स्टेशन परिसर में मौजूद मिले। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया के लिए रील बनाते हैं।
स्थिति को देखते हुए शांति भंग की आशंका के चलते तीनों युवकों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मजिस्ट्रेट, सदर शाहजहाँपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जीआरपी ने आमजन से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर वीडियो या रील बनाना अत्यंत खतरनाक और दंडनीय अपराध है। ऐसा कृत्य न केवल स्वयं के जीवन के लिए खतरा है, बल्कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को भी प्रभावित करता है।
0 Comments