शाहजहाँपुर।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा सत्र 2026 की मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रोहित कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जनपद शाहजहाँपुर सहित पूरे प्रदेश में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 09 फरवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं को दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा—
प्रथम पाली (प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक):
इस पाली में मुंशी एवं मौलवी (सेकेंडरी स्तर) की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
द्वितीय पाली (दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक):
इस पाली में आलिम (सीनियर सेकेंडरी स्तर) की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी नामित परीक्षा केंद्रों पर समय-सारणी के अनुसार परीक्षाएं कराए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थी अपने विस्तृत विषयवार परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी संबंधित मदरसे या जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments