![]() |
| अभिषेक दत्त |
ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा स्वयं को गोली मार लेने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। गंभीर हालत में घायल प्रॉपर्टी डीलर को परिजनों द्वारा हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, गोमतीनगर विस्तार निवासी अभिषेक दत्त प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। उनकी लखनऊ–बाराबंकी बॉर्डर क्षेत्र में प्लॉटिंग परियोजना थी। शनिवार दोपहर करीब 4 बजे उन्होंने रिवर व्यू आर्किड अपार्टमेंट में स्थित अपने कार्यालय में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे उनके साले वैभव ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अभिषेक दत्त मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और लखनऊ में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। वह ‘कैप्शकॉन’ नाम से कंपनी संचालित करते थे।
परिजनों के अनुसार कोरोना काल के बाद से व्यवसाय घाटे में चल रहा था और उन पर करीब 7 से 8 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। बकाया धन और जमीन को लेकर उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। बताया गया कि शनिवार को बकायेदारों को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह कदम उठा लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments