शाहजहाँपुर, 08 जनवरी 2026।
जनपद में पुलिस एवं नागरिकों के मध्य सहयोग, संवाद और सहभागिता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) का औपचारिक शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा किया गया। यह पोर्टल एक अभिनव एवं जनोपयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आम नागरिक पुलिस से सीधे, सुरक्षित एवं प्रभावी ढंग से जुड़ सकेंगे।
शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसहयोग के बिना प्रभावी पुलिसिंग संभव नहीं है। कम्युनिटी पुलिसिंग, मित्र पुलिस, ग्राम सुरक्षा समितियाँ, शांति समितियाँ एवं अन्य जनसहयोगी तंत्रों के माध्यम से पुलिस एवं जनता की सहभागिता सदैव कानून-व्यवस्था की मजबूती का आधार रही है। त्योहारों, आयोजनों एवं संवेदनशील परिस्थितियों में शांति बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समीक्षा बैठकों एवं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कई बार आम नागरिकों के पास अपराध, संदिग्ध गतिविधियों या कानून-व्यवस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ होती हैं, किंतु उपयुक्त माध्यम के अभाव या झिझक के कारण वे पुलिस तक नहीं पहुँच पातीं। इससे अपराध नियंत्रण में बाधा उत्पन्न होती है।
इन समस्याओं के समाधान हेतु Citizen Police Cooperation Portal (CPCP) को विकसित कर जनपद शाहजहाँपुर में लागू किया गया है। यह पोर्टल नागरिकों को अपनी सूचना, शिकायत या सुझाव पूर्ण गोपनीयता के साथ पुलिस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम प्रदान करता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि CPCP पोर्टल से पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और आपसी विश्वास को नई दिशा मिलेगी। इससे सूचना संकलन, अपराध नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
अंत में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने जनपद के नागरिकों से अपील की कि वे CPCP पोर्टल का अधिकाधिक उपयोग करें, पुलिस का सहयोग करें तथा शाहजहाँपुर को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं अपराधमुक्त जनपद बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।
0 Comments