Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से Puch AI के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया की शिष्टाचार भेंट, एआई आधारित सुशासन पर हुआ मंथन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सोमवार को Puch AI के को-फाउंडर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सिद्धार्थ भाटिया ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभावी उपयोग, इसके व्यापक विस्तार तथा तकनीक के माध्यम से जनसेवाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावशाली बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि एआई को प्रत्येक नागरिक तक सरल माध्यमों—जैसे कॉल और व्हाट्सऐप—के जरिए पहुंचाया जाए, जिससे आमजन को त्वरित और भरोसेमंद जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही भारत के डेटा को भारत में ही सुरक्षित रखने तथा तकनीक के माध्यम से सुशासन को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में तकनीक आधारित प्रशासन को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि एआई का उपयोग शासन की पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को और मजबूत करेगा।

इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एआई को लेकर जिस प्रकार नीति निर्माण और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर कार्य किया गया है, उससे आने वाले वर्षों में रोजगार सृजन सहित कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होंगी। उन्होंने इसे ‘New Uttar Pradesh – An AI-enabled Uttar Pradesh’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।



Post a Comment

0 Comments