शाहजहाँपुर, जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में व्यापक स्तर पर कार्यवाही की गई। यह अभियान 04 नवंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक संचालित किया गया।
इस अवधि में जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 2492 मतदेय स्थलों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण एवं भरे हुए प्रपत्रों का संग्रह किया गया।
विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनपद में कुल—
अभियान की पारदर्शिता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 29 अक्टूबर, 07 नवंबर, 18 नवंबर, 27 नवंबर, 06 दिसंबर एवं 15 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में आयोग के निर्देशों, कार्य प्रगति एवं बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति के संबंध में जानकारी साझा की गई।
आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में कक्ष संख्या-13 में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर की स्थापना की गई, जहाँ टोल फ्री नंबर 05842/1950 के माध्यम से आमजन की शिकायतों एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण किया गया। यह केंद्र प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहा।
अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में 23, 24 एवं 25 नवंबर 2025 को विशेष कैंप लगाए गए। इसके अतिरिक्त 09 व 10 दिसंबर 2025 को चिन्हित स्थलों पर लेखपालों की तैनाती कर शेष मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त किए गए।
पुनरीक्षण के दौरान ASD श्रेणी के मतदाताओं का विस्तृत सत्यापन किया गया। जनपद में कुल 5,03,942 ASD मतदाता चिन्हित किए गए, जिनमें मृत्यु, स्थायी रूप से स्थानांतरण, पहले से पंजीकृत एवं अन्य कारण शामिल हैं।
दिनांक 22 दिसंबर 2025 को BLO एवं BLA के साथ पुनः बैठक आयोजित की गई। निर्धारित तिथि के उपरांत ASD मतदाताओं की अद्यतन सूची डाउनलोड कर प्रिंटिंग कराई गई तथा 01 जनवरी से 04 जनवरी 2026 के मध्य बूथ स्तर पर पुनः सत्यापन की कार्यवाही की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अब तक 67 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य को भी आयोग के निर्देशानुसार शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे मतदाता सूची अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाई जा सके।
0 Comments