शाहजहाँपुर, 6 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद शाहजहाँपुर में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने गुब्बारे उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया तथा मतदाता रजिस्ट्रेशन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की 18 लाख 11 हजार मतदाताओं की अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है, जिसे जनपद की आधिकारिक वेबसाइट Shahjahanpur.nic.in पर देखा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है, तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है। वहीं, जिन नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 6 फरवरी 2026 तक फॉर्म-6 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 92 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं या उनके संबंधियों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया जा चुका है। शेष 1 लाख 70 हजार मतदाताओं, जिनका नाम अभी मिलान नहीं हो पाया है, उन्हें एसडीएम के माध्यम से नोटिस जारी किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा इस अभियान के अंतर्गत फॉर्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा करें अथवा ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना लोकतंत्र में भागीदारी के लिए अनिवार्य है। बिना मतदाता सूची में नाम दर्ज हुए कोई भी नागरिक मतदान का अधिकार नहीं प्राप्त कर सकता। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से मतदाता पंजीकरण कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि 31 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रील, वीडियो, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल कराने की विस्तृत प्रक्रिया समझाई। उन्होंने भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से फॉर्म-6 भरने की अपील की।
इस अवसर पर गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय की छात्रा अलवीरा खान ने मतदाता जागरूकता विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। अन्य विद्यार्थियों ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां, स्वीप/इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर खलील अहमद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments