Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उन्नाव: 22 दिन से लापता पत्नी से अस्पताल में मिला पति, ईश्वरीय संयोग मानकर युवक ने की पत्नी की सेवा शुरू

 


विशेष संवाददाता उन्नाव 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। 22 दिन से लापता पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे एक युवक को आखिरकार उसी अस्पताल में अपनी पत्नी मिली, जहां उसका खुद का इलाज चल रहा था। इस अप्रत्याशित घटना को जिसने भी सुना, वह इसे ईश्वरीय चमत्कार मान बैठा।

पत्नी की तलाश में दर-दर भटका

युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 22 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और लगातार उसकी तलाश में जुटा रहा। कई शहरों की खाक छानने के बावजूद पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला। हर दिन वह भगवान से अपनी पत्नी की सलामती की प्रार्थना करता रहा।

अस्पताल में भर्ती हुआ पति

इस दौरान युवक की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या हो गई। उसने जिला अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराया और वार्ड नंबर 2 में भर्ती हो गया। ऑपरेशन के बाद उसका एक दोस्त उससे मिलने आया। बातचीत के दौरान दोस्त ने बताया कि बगल के जनरल वार्ड में एक लावारिस महिला भर्ती है, जिसकी हालत ठीक नहीं है।

बगल के वार्ड में मिली पत्नी

दोस्त की बात सुनकर युवक महिला को देखने गया। जैसे ही उसने बिस्तर पर लेटी महिला को देखा, वह खुशी से चीख पड़ा। वह महिला कोई और नहीं, बल्कि उसकी लापता पत्नी थी। भावुक युवक ने तुरंत डॉक्टरों से बात कर महिला की देखभाल शुरू कर दी।

महिला की हालत गंभीर

फिलहाल महिला की तबीयत ठीक नहीं है, जिससे वह ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही है। लेकिन उसे पाकर युवक की खुशी का ठिकाना नहीं है। उसने कहा, "यह भगवान का चमत्कार है। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी पत्नी को सही सलामत वापस लौटा दिया।"

डॉक्टर कर रहे इलाज

अस्पताल प्रशासन ने महिला के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली है। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को शारीरिक कमजोरी और मानसिक आघात है, लेकिन उचित इलाज से वह जल्द स्वस्थ हो जाएगी।

यह घटना न केवल उम्मीद की किरण है, बल्कि यह भी बताती है कि चमत्कार कभी-कभी हमारी जिंदगी में सच में घटित होते हैं।

Post a Comment

0 Comments